चम्बा ! समाज का सहयोग लेकर समाज के लिए ही समाज सेवा करती है सेवा भारती !

0
766
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के जिला के दुर्गम क्षेत्र होली, गरोला, भरमौर, लिल्ह, बेलज, तीसा, सलूणी, किहार, हिमगिरी के लिए 6 ऑक्सीजन कन्सटेंटर भेजें गए हैं। ये ऑक्सीजन कन्सटेंटर दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए संजीविनी का वरदान सिद्ध होगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से कितनों को अपनी जान ऑक्सीजन की वजह से गवानी पड़ी है। सेवा भारती चम्बा अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया राष्ट्रीय सेवक संघ की प्रेरणा से 6 ऑक्सीजन मशीनें दुर्गम क्षेत्र जिला चम्बा को मिली है, उससे काफी संख्या में बीमार लोगों को फायदा मिलेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप कुमार, मनोज जसरोटिया सचिव,शम्मी कपूर,जगपाल चौहान, विमल शर्मा, योगेश कुमार, बल किशन मोटयाल, डॉ तेज सिंह,जसबीर नागपाल और बोधराज सहित अन्य संघ के सभी स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई।
अगला लेखशिमला ! बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त करने के फैसले का स्वागत – शिक्षक महासंघ !