चम्बा ! किसान क्रेडिट कार्ड का उठाएं लाभ किसान – उपायुक्त डीसी राणा !

0
273
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से किसान किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से किसी भी समय ऋण ले सकता है , यदि समय पर सम्बंधित बैंक में ऋण को वापिस कर दिया जाए तो बहुत कम ब्याज दर देनी पड़ती है और अतिरिक्त ब्याज भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसान समय पर मूलधन राशि को वापिस न करे तो यह सारा ब्याज किसान को वहन करना पड़ेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस सम्बन्ध में किसानों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है I उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से किसानों को जागरूक करने के विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में लगभग 70 हजार किसान परिवारों में से केवल 20 हजार परिवार ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा रहे हैं ।

उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 24 अप्रैल से लेकर 1 मई तक ” किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि जो किसान ने 24 अप्रैल को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं जमा करवा सके हैं वे किसान 1 मई 2022 तक किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं । बैंक अधिकारियों को इस अवधि में शत प्रतिशत किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंक अधिकारी अपना पूर्णतय सहयोग दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा एक पन्ने का प्रार्थना पत्र जारी किया गया है। यह प्रार्थना पत्र नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। कोई भी किसान प्रार्थना पत्र, अपनी जमीन की जमाबंदी व ततीमा, आधार कार्ड की प्रतिलिपि तथा अपने दो पासपोर्ट फोटोग्राफ लेकर नजदीकी बैंक में जाएँ और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं।

उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए हर बार लोक मित्र केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त डीसी राणा ने जिला के सभी किसानों से आह्वान किया है कि किसान इस अभियान का लाभ उठाएं और 1 मई से पहले अपना क्रेडिट कार्ड अवश्य बनाएं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमण्डी ! मण्डी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए संयुक्त उपक्रम समझौता हस्ताक्षरित !
अगला लेखचम्बा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में किया गया विश्व मलेरिया दिवस 2022 का आयोजन !