कुल्लू ! प्रतिनिधि मंडल जिला पर्यटन अधिकारी से मिला ।

0
1644
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! दि रैला ईको टूरिज़्म डिवेलपर्ज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड रैला का प्रतिनिधित्व आज जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू से मिला । शिष्टाचार भैंट में रैला पंचायत के विभिन्न पर्यटन स्थानो में साहसिक गतिविधियों को करवाने संबधित स्थानो को चिन्हित करने जिसमें जिसमें रैला के भाटकंढा व रैला थाच में पैराग्लाईडिंग, व कैम्पिंग साईट बनाई जाएगी। प्राकृतिक धरोहर रिंगू वन को जैव विविधता वाॅचिंग साईट, गाति पट -कसल -वाईच -मझाण को सरकूलर ट्रैक वनाने संबंधित प्रस्ताव रखा गया । मझाण से खंडाधार को नैचर ट्रैल बनाये जाने के लिए ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के विभिन्न रमणिक स्थलो तथा विभिन्न वन्य जीवों जिसमें जुजूराणा, मोनाल, आईबैक्स, जंगली बकरी, कोकलास, कस्तूरी मृग आदि मनमोहक वन्य जीवों को नजदीक से दैखने के लिए चीन की तर्ज पर बड़ी बड़ी चट्टानों से होकर कांच का रास्ता बनाये जाने के लिए पार्क प्रशासन को परियोजना बनाने के लिए प्रस्ताव दिया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

केहर सिंह अध्यक्ष दि रैला ईको टूरिज़्म डिवेलपर्ज सहकारी सभा रैला ने कहा कि सैंज घाटि के मैगजीन वाॅटर फाल के पास विभिन्न तरह की साहसिक गतिविधियों जिसमें राॅक कलाईबिंग, रिवर क्रसिंग, रेपलिंग, फिशिंग, आदि साहसिक गतिविधियों को विकसित करने के लिए तथा नई मंजिल ,नई राहें योजना हेतू अगले सप्ताह 27-03-2020 जिला पर्यटन अधिकारी सैज घाटि में भ्रमण करेंगे। जिसके आधार पर “नई मंजिल ,नई’ दिशा ” तहत संपूर्ण परियोजना तेयार की जायेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकोरोना के खतरे से निपटने के लिए नालागढ़ उपमंडल को चार सेक्टरों में किया विभाजित
अगला लेखसोलन ! दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण !