बिलासपुर ! जिला में 14 दिसम्बर को लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके !

0
280
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीन कुमार चैधरी ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 14 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में 14 दिसम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडूत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, गाह घोड़ी, बुहाड़, पनौल, भेडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डाहड, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र बैहल, उप स्वास्थ्य केन्द्र दबट, आयुर्वेदिक केन्द्र कोठीं, हरयाला, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल, छडोल, राजपुरा, मन्डी मानवा, भजून, मलोखर, बागी सुंगल, आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरौर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बंदला, बाडणु, जमथल, चम्योंण बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, एम्स कोठीपुरा बिलासपुर तथा रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जिला की विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जागरूक !
अगला लेखधर्मशाला ! विस अध्यक्ष पर भगवाकरण के आरोप लगाने पर भड़के वन मंत्री राकेश पठानिया !