बिलासपुर ! जिला में 14 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग के लिए लगेगा शिविर !

0
309
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के दिव्यांगजनों के लिए 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिला मंडी के व्यास सदन मंडी (नजदीक बस स्टैंड) में किया जाएगा। इस शिविर में जिला लाहौल-स्पीति, कुल्लू, बिलासपुर एवं मंडी के दिव्यांगजन भाग ले सकते है।

उन्होंने जिला बिलासपुर की सम्बन्धित तहसील के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों एवं अन्य जनता से अनुरोध किया कि अपनी पंचायत एवं अन्य के ध्यान में अगर ऐसे दिव्यांगजन हों जो कृत्रिम अंग लगवाना चाहते हों तथा सूची से छूट गए हों तो वे जिला कल्याण अधिकारी बिलासपुर 94180-09287, तहसील कल्याण अधिकारी सदर 70181-27414, तहसील कल्याण अधिकारी घुमारवीं 88941-64055, तहसील कल्याण अधिकारी झण्डूता 98161-39892 तथा तहसील कल्याण अधिकारी श्री नैना देवी जी 94186-42450 से सम्पर्क कर सकते हंै।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! डाॅ. अम्बेडकर के सपने को पूरा करने के लिए हमें प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा: राज्यपाल !
अगला लेखमंडी ! उपमंडल करसोग में देर रात जेसीबी हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत !