शिमला ! अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 16 से 19 नवम्बर तक शिमला में, सम्मेलन में वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

0
416
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! सौ वर्ष पहले 1921 में शिमला में प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हुआ था। हिमाचल उसके बाद अब होने जा रहे इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 36 राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी, उपाध्यक्ष और प्रधान सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बताया कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 16 से 19 नवम्बर तक हो रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1921 में यह सम्मेलन हुआ था। यह शताब्दी वर्ष है जिसमें यह 7 वां अधिवेशन है। इसमे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मुख्य रूप से उपस्थित होंगे इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व नेता वीपक्ष इसमे शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री 17 नवंबर को सम्मेलन में वर्चुअल शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इसमे 18 को कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में 36 राज्य विधान परिषदों तथा विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी उप पीठासीन अधिकारी तथा प्रधान सचिव भाग लेंगे कुल मिलाकर एक राज्य से 4 प्रतिनिधि अपनी स्पाउस के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे जिनकी संख्या 288 होगी। सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों की कुल संख्या 378 होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा के जुमलों का हिसाब 2022 में जनता करेंगी: रोहित ठाकुर !
अगला लेखशिमला ! हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने मृदृला सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की !