चम्बा ! सड़क सुविधा से कोसों दूर है ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांव !

0
509
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से कोसों दूर। लोगों में सरकार के नेताओं के प्रति काफी रोष है। लोगों ने कहा अब तो आंखे खोल दो सड़क वाले विधायक जी, भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ढलोग पंचायत के समलेटा गांव की ये तस्वीर आखिर क्या बयां कर रही है। ध्यान से देखिए, पालकी में दुल्हन नहीं एक बजुर्ग बीमार महिला है जिसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, ये तो पहाड़ के रहने वाले पहाड़ियों का भाईचारा जोकि अभी भी जिंदा है और अगर किसी के भी घर में मुसीबत हो सभी एकजुट हो निकल पड़ते हैं। आपको बतादे कि यह वह ग्रामीण क्षेत्र है जोकि आजादी के 70,साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से मेहरूम है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस बारे में ढलोग पंचायत प्रधान ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार अपने स्थानीय विधायक और हिमाचल सरकार में मुख्यासचेत का दायत्व संभाल रहे विक्रम सिंह जरियाल जी से उक्त सड़क हेतु आवेदन कर चुके हैं लेकिन आज दिन तक सड़क नही बन पाई है। इतना ही नही सड़क बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोगों ने जमीनें भी दान दे दी है, वन विभाग एन ओ सी भी दे चुका है फिर सड़क नही बन पा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 26 सितंबर 2021 रविवार !!
अगला लेखचम्बा ! न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की 6 खंडों की बैठक का किया गया आयोजन !