चम्बा ! न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की 6 खंडों की बैठक का किया गया आयोजन !

0
471
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की 6 खंडों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए बैठक का आयोजन किया गया इसमें ब्लॉक चुराह की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया और इसमें नई कार्यकारिणी के गठन में श्री यशवंत खन्ना को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया और महासचिव पद पर प्रकाश जेबीटी को सर्वसमति से मनोनीत किया गया और इसके पश्चात कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन जी पीडब्लूडी से सर्वसमति से मनोनीत किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

श्री टेकचंद जी वन विभाग सह सचिव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया और मल और महिला विंग के अध्यक्ष पद पर चंपा जी और गीता मैडम जी को महासचिव के पद पर सर्वसमति से मनोनीत किया गया। सुंडला खंड में अध्यक्ष राज कुमार महासचिव संजय, कोषाध्यक्ष जगदीश चुने गए।

गरोला खंड में अध्यक्ष अश्वनी कुमार, सचिव इन्द्रजीत, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार। चुवाड़ी खंड में अध्यक्ष मोहन लाल, महासचिव गगन सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ठाकुर। महिला विंग अध्यक्ष सुंकेशी, महिला विंग महासचिव पूजा कुड़ियाल, महिला विंग कोषाध्यक्ष अचला कुमारी। सिहुंता खंड में अध्यक्ष इंद्र सिंह, महासचिव संजीब राजपूत, कोषाध्यक्ष पवन डढवाल, महिला विंग संजू बाला, महासचिव अनुराधा, कोषाध्यक्ष सुषमा

खंड भरमौर की एनपीएसईए इकाई की बैठक में खंड कार्यकारिणी का पुर्नगठन व विस्तार धीरज कुमार महासचिव हरदासपुरातथा पर्यवेक्षक विशाल शर्मा की उपस्थिति में समपन्न हुई।यह बैठक में राज्य कार्य कारिणी के सदस्य श्री विनोद कुमार एवं महिंद्र शर्मा भी विशेष तौर से उपस्थित रहे।
पुरषोत्तम सिंह वर्मा (अध्यक्ष),.रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष),सुरेश कुमार (सचिव ), कृष्ण कुमार (संयुक्त महासचिव),पंजाब सिंह (मुख्य सलाहकार), शाम शर्मा (महा लेखाकार), कुलविंदर सिंह (प्रैस सचिव),सनी शर्मा (सह सचिव), विजय कुमार (मुख्य संरक्षक), शशि कुमार ( मुख्य योजनाकार),उमेश कुमार (संविधान पर्यवेक्षक ), नरेश कुमार (प्रचार सचिव ),परिक्षित कुमार (कानूनी सलाहकार),रतन कुमार (आई टी सेल),सुरेंद्र सिंह ( अनुशासन कमेटी ),विनय (सह कोषाध्यक्ष)

महिला विंग सुरेखा देवी (अध्यक्षा महिला विंग),.कीर्ति ठाकुर (उपाध्यक्षा महिला विंग),.रीना कुमारी (महासचिव महिला विंग)
सभी ने आने वाले समय में ओपीएस बहाली के लिए अपनी वचनबद्धता के लिए शपथ ली और आगे की रणनीति पर विचार किया गया । जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल चुराह खंड में विशेष तौर पर उपस्थित रहे । राज्य संयुक्त सचिव पवन शर्मा , पर्यवेक्षक कमलेश ठाकुर, दिनेश जरयाल महासचिव भी चुराह बैठक में मौजूद रहे । सुनील जरयाल ने बताया कि कर्मचारियों का आक्रोश और जन सैलाब पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा । सरकार को तुरंत ओपीएस बहाली के लिए निर्णय लेना होगा अन्यथा कर्मचारियों को सड़कों पर आने में देर नहीं लगेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! सड़क सुविधा से कोसों दूर है ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांव !
अगला लेखचम्बा ! ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी !