चम्बा ! 15 सितंबर को लगने वाले टीकाकरण की सूची जारी !

0
319
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 15 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चम्बा बालू, मेडिकल कॉलेज :चम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी , राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंदेडी मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत कुथेड़ बहोथा, थनेई कोठी, सलेबाड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झजाकोठी उप स्वास्थ्य केंद्र सनवाल, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल गागल, मकन, चचुल, सोनधा और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला, आगन बाड़ी केंद्र मालकोता, आयुर्वेदिक हेल्थ चनहोता , उलांसा और स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला गवर्नमेंट सीनियर स्कूल मंगला, गेट , प्राईमरी स्कूल बकानी, भौगा, रठीयार ग्राम पंचायत लूडू, राडी, उप स्वास्थ्य केंद्र जुमहार में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य खंड समोट, मोबाइल टीम होवार में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, समोंट ग्राम पंचायत ग़रनोटा स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ गवर्नमेंट सीनियर स्कूल रेई, पुथी आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर ठंडल मिडल स्कूल मीनदहल , कोहाँल में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -