चम्बा ! भूस्खलन की बजह से रावी नदी में समाई एक पोकलेन मशीन !

0
608
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! होली घाटी के तहत बजोल रोड़ के निर्माण कार्य में जुटी एक पोकलेन मशीन भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में समा गई। नदी में जलस्तर बढ़ा होने के चलते मशीन पलक झपकते ही गायब हो गई। बहरहाल घटना में विभाग के ठेकेदार को लाखों रूपयों का नुक्सान हुआ है। बता दें कि सोमवार को समूचे भरमौर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि बजोल रोड़ के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन दोनों ओर से भूस्खलन होने के कारण बीच में फंस गई थी। लिहाजा इस दौरान बडे भूस्खलन की जद में आकर मशीन पहाड़ी से लुढ़कती हुई रावी नदी में समा गई और पलभर में नदी में गायब हो गई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 14 जुलाई 2021 बुधवार !!
अगला लेखशिमला ! हि .प्र स्कूल .प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात !