बद्दी ! भटौलीकलां में आई.पी.एच. की मेन पेयजल लाइन पर लोगों ने लगाई सेंध !

- किराएदारों केा पानी देने के उदेश्य से एक दर्जन से ज्यादा अवैध कनेक्शन

0
858
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! ग्राम पंचायत भटौलीकलां क ो आने बाली आई.पी.एच. की मुख्य लाईन जो कि हजारों लोगों को पानी की आपूर्ति करवाती है में कुछ लोगों ने मुख्य लाईन पर ही सेंध लगाकर एक दर्जन से ज्यादा अवैध कनेक्शन कर परेशानी बढ़ दी है। आलम यह है कि विभाग को बिल देने बाले लोगों को पानी नहीं मिल रहा है व जिन लोगों ने चारी से कनेक्शन किए हुए है वहां पानी की बर्बादी हो रही है। स्थानीय लोगों पदम ठाकुर, राम दित्ता, राम स्वरूप, बुध राम, भीम सिंह, अवतार ठाकुर, नीरज ठाकुर, मंजीत, जोगिंद्र, चमन, हरपाल ठाकुर, रोहित, रणवीर ठाकुर, समेत अनेक लोगों का कहना है कि भटौलीकलां पेयजल योजना के तहत विभाग ने साढ़े चार लाख लीटर का एक बड़ा टैंक बनाया हुआ है जहां से चार अन्य छोटे टैंकों को पानी सप्लाई होती है। कुछ शरारती तत्वों ने मुख्य टैंक की लाईन पर एक दर्जन से ज्यादा अवैध कन्नैक् शन कर रखे हैं जिसके चलते मुख्य टैंक में पानी देरी से भरता है व अन्य छोटें टैंकों में तो पानी की सप्लाई बिल्कुल कम होती है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विभाग के मुताबिक सुबह 6 बजे लोगों केा पानी की सप्लाई होनी चाहिए परन्तु यहां दोपहर एक बजे तक लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता। करोना काल में जहां लेाग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर नहंी निकल पा रहे हैं वहीं भटौलीकलां के लोगों को पानी के लिए बाबडिय़ों व कुओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी की कमी को पूरा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भटौलीकलां गांव काफी उंचाई पर स्थित है व अवैध कन्नैक्षनों के चलते टैंकों तक पानी ही नहीं पहूंच पाता। आलम यह है कि 300 से अधिक घरों के एक हजार के करीब लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। उपरोक्त लेागों को कहना है कि विभाग को बार-बार इसके बारे में सूचित किया गया है परन्तु न तो अवैध कनेक्शन हटाए गये हैं व न ही पानी की सही आपूर्ति हो रही है। उपरोक्त लेागों का कहना है कि अब आंदोलन के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है। इसके बारे में जब आई.पी.एच. एस.डी.ओ. चमन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद विभाग लोगों की पानी की समस्या को हल करने के लिए प्रयासरत है व जल्द ही पानी की समस्या को हल कर दिया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! चार महीने बाद ढूंढकर लौटाया शिकायतकर्ता का मोबाइल !
अगला लेखबद्दी ! कोंडी से नायब तहसीलदार बने बलवीर को सम्मानित करेगा गुज्जर समुदाय !