बिलासपुर ! 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य !

0
570
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में 18 से 44 वर्ष के 4372 लोगों को पहली डोज का टीककरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप (cowin.gov.in)  के माध्यम से टीकाकरण के लिए स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीके नहीं लगाए जाएंगे। हरेक टीकाकरण केन्द्र में एक दिन मेे 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि अब इस महीने में 18 से 44 साल के लोगों का 31 मई को टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए स्लाॅट बुक करने का समय 29 मई को 2ः30 से 3 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को 31 मई को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्सालय घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नगारिक चिकित्सालय मारकण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, भराडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, लेहरी सरेल, गेडहवीं, पनौल, कपाहड़ा और टोबा में टीकाकरण होगा।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 60 वर्ष से उपर के 50074 लोगों को पहली डोज तथा 22685 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक 60339 लोगों को पहली डोज  व 6748 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 144218 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! फसल बिक्रय केन्द्रों द्वारा अब तक कुल 8984.7 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई – राजिन्द्र गर्ग !
अगला लेखबिलासपुर ! होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के साथ सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच ने गूगल मीट के जरिज ऑनलाइन कांउसलिंग की !