कुल्लू ! विधायक शौरी ने किया तुंग पंचायत का दौरा सुनी जन समस्याएं !

0
1539
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने शुक्रवार को तुन्ग पंचायत का दौरा किया। जंहा स्थानीय जनता व महिला मंडलों , युवक मंडलों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। विधायक ने इस मौके पर अपने पिछ्ले तीन साल के कार्यकाल में तुंग पंचायत में किए विकास कार्यों को गिनाया । विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि चिपनी गाँव में पानी के संकट को दूर करने के लिए चुली छो से पानी पहुंचाने के लिए 15 लाख रु0 की धनराशि का प्रावधान कर दिया गया है। हाल ही में युवा विधायक द्वारा पंचायत के सभी महिला मंडलों को 20 हजार व युवक मंडलों को 25 हजार रु0 की राशि दी गई है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा चीपनी से धारा शलिंगा सड़क को लोक निर्माण विभाग के इस बर्ष के बजट में डालने के लिए विधायक महोदय का आभार जताया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक ने कहा कि सड़क सुविधा से छूटे धराल गांव को सड़क सुविधा देने की लिए बठाहड से धराल-चीपनी सड़क को विधायक प्राथमिकता में लिया जाएगा । इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान घनश्याम लाल, उपप्रधान दिले राम, पंचायत समिति अध्यक्षा लता देवी, पंचायत समिति सदस्य तुंग कमला देवी , सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत तुंग, उपप्रधान ग्राम पंचायत मशियार राजवीर सिंह, वार्ड सदस्य मशियार भाग सिंह , चिराग ठाकुर, हरी सिंह इत्यादि शामिल रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अधीन आने वाले मंदिर रहेंगे बंद।
अगला लेखमुख्यमंत्री ने बद्दी में हितधारकों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की !