चम्बा ! स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजिन !

0
501
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास प्रबंधक साहिल स्वगला मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित समूहों की महिलाओं को सुचारू कार्य संचालन के लिए पांच सूत्रों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह की नियमित बैठक होनी चाहिए। नियमित बचत और नियमित जरूरत के हिसाब से ऋण लिया जाए। ऋण की वापसी भी नियमित होनी चाहिए। लेन-देन को रजिस्टर में लिखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सूत्रों पर अमल करने से आदर्श स्वयं समूह बन सकते है। उन्होंने मुद्रा योजना, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, फसल बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना के बारे में समूह की महिलाओं को विस्तार से बताया। इस मौके पर स्पार्क संस्था के प्रदेशअध्यक्ष प्रदीप आजाद ने उपस्थित महिलाओं को ईशक्ती कार्यक्रम के साथ जुड़ने को कहा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/सिहुंता ! सिहुंता में युवक की संदिग्ध मौत , मचा हड़कंप !
अगला लेखचम्बा ! मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत प्राप्त जनसमस्याओं का तुरंत हो समाधान – उपायुक्त !