राज्यपाल ने किया शिव सिंह चौहान की पुस्तक का विमोचन !

0
1386
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज साहित्यकार, समाजसेवी और सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत अधिकारी श्री शिव सिंह चैहान द्वारा लिखी पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश के पांच सपूत’ का विमोचन किया। यह पुस्तक पूर्व मुख्यमंत्रियों के राज्य के विकास में दिए गए योगदान पर केंद्रित है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राज्यपाल ने श्री चैहान के लेखन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वर्ष हम हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती पूर्ण राज्यत्व वर्ष के रूप में भी मना रहे हैं। हमारे नेतृत्व ने प्रदेश को किस तरह आगे बढ़ाया और विकास के लिए उनका क्या दृष्टिकोण था, यह महत्वपूर्ण है। लेखक ने सरकार के साथ काम करते हुए अपने अनुभवों को पुस्तक के माध्यम से पाठकों तक लाया है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे अपने अतीत के दौर को भी समझंे।

इस मौके पर, चौहान ने राज्यपाल को अपनी पुस्तकों का संग्रह भी भेंट किया। इनमें ममता के मंदार, कतरन से परिवर्तन होती नारी, एक सफल राजनेता और हिमांचली शक्ति-पीठ शामिल हैं। सोलन जिले से संबंधित 90 वर्षीय श्री चैहान ने पुस्तक के माध्यम से प्रदेश में हुए राजनैतिक बदलाव, आर्थिक परिवर्तन और स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण, कृषि एवं बागवानी, औद्योगिकीकरण इत्यादि क्षेत्रांे में हुए विकास को पुस्तक में स्थान दिया है।

इस मौके पर श्री श्याम लाल शर्मा, पूर्व इंजीनियर भी उपस्थित थे। श्री शर्मा ने भी हिमाचल के अस्तित्व में आने के वक्त प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने भी राज्यपाल से उस दौर के अपने अनुभव सांझा किए। शिव सिंह चौहान के पुत्र श्री यादविंदर सिंह चौहान, जो सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत हुए हैं भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर मामले में गिरफ्तार नीलू पर अब 28 को होगा अंतिम फ़ैसला ।
अगला लेखशिमला ! इग्नू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ी !