नालागढ़ ! सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो कामगारों की मौत !

0
1419
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला सोलन के नालागढ़ में ढाणा स्थित एक सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो कामगारों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह जल गए । यह हादसा गुरुवार रात 11:30 बजे हुआ, पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तहसीलदार ने घायलों को पांच-पांच हजार और मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये तात्कालिक राहत दी। पुलिस के अनुसार उद्योग में कामगार लोहा पिघलाने के लिए फरनेस में स्क्रैप डाल रहे थे। अचानक पिघलते स्क्रैप में एक मिट्टी वाला पाइप डलने से फट गया और पिघला हुआ लोहा कामगारों पर गिर गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हादसे में नालागढ़ के बसौट गांव के मुख्तयार सिंह, बिहार के शिवान की बरहरिया तहसील के कोरीगांव के रंजन, चंद्रेश्वर, शंभू, ओमप्रकाश और बिंदलेश बुरी तरह झुलस गए। सभी को नालागढ़ के निजी अस्पताल लाया गया। मुख्तयार, रंजन और चंद्रेश्वर की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई पहुंचने पर मुख्तयार और रंजन की मौत हो गई, घायलों में तीन नालागढ़ के अस्पताल और एक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। मौत के बाद मुख्तयार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पीजीआई रेफर गंभीर घायल चंद्रेश्वर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, पुलिस ने टिमको कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! (वीसी) प्रो. सिकंदर कुमार की नियुक्ति को चुनौती देने की याचिका दायर !
अगला लेखशिमला ! पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को उनके जन्मदिन पर शुभ कामनाएँ दी – अविनाश राय !