शिमला । ढली थाने के अधिकारी और कर्मचारियों ने की मिसाल पेश ।

0
78900
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला !आज जहां हर व्यक्ति कोरोना के चलते अपने घर में सुरक्षित बैठा है वहीं कुछ लोग अपनी जान दांव पर लगा लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ऐसी ही मिसाल शिमला के ढली थाने के अधिकारी और कर्मचारियों ने पेश की है।

प्राप्त सूचना के अनुसार आज ढली पुलिस सुबह 7 बजे जब कर्फ्यू ड्यूटी के लिए गश्त पर थी तो एक व्यक्ति ने एसएचओ को ढली सुंरग के पास सूचना दी कि उसे एक मेडिकल एमरजेंसी है।

उसकी पत्नि को अस्पताल ले जाना है, पर एम्बुलेंस के लिए फोन नहीं लग रहा है।

इस स्थिति को देखते हुए महिला (गर्भवती) को तुरंत रेस्क्यू करते हुए आपातकालीन स्थिति में ढली से कमला नेहरू अस्पताल थाने के वाहन द्वारा पहुँचाया गया।

एसएचओ ढली ने आम जनता से आग्रह किया है कि इस तरह की एमरजेंसी कोई भी 112 या एसएचओ ढली के मोबाइल 8894728016 पर तुरंत सम्पर्क करे सकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर ! अचानक कर्फयू लग जाने से दिहाड़ीदार मजदूरों को परेशानी !
अगला लेखलाहौल ! घाटी के लोग जिम्मेदारी से कर रहे लाॅक डाउन का पालन !