शिमला के लक्कड़बाजार स्कूल में आइटी शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव !

0
2745
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शिमला के लक्कड़बाजार स्कूल में आइटी शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। शिक्षिका का सैंपल मंगलवार को लिया गया था। उसके बाद बुधवार को वह स्कूल नहीं आई। बुधवार देर शाम शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में उनके संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब केवल परीक्षा देने वाली छात्राओं को ही स्कूल बुलाया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूल में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एहतियात बरतते हुए स्टाफ के सभी सदस्यों को अलग बैठने को कहा गया है। पॉजिटिव आई शिक्षिका अधिक शिक्षकों के संपर्क में नहीं आई हैं। साथ ही स्कूल में नौवीं, दसवीं, जमा एक और दो के छात्रों की परीक्षाएं चली हुई हैं। इसके चलते छात्राएं भी शिक्षिका के संपर्क में नहीं आई हैं। स्कूल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा न बना रहे। जिन बच्चों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, उनको फिलहाल घर पर रहने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद जो छात्राएं स्कूल आ रही हैं, उन्हें उचित शारीरिक दूरी के साथ कक्षा में बैठाया जा रहा है। शहर में चार जगह होती है सैंपलिग बालूगंज, खलीनी, विकासनगर और संजौली में विभाग ने कियोस्क मशीनें स्थापित की हैं जहां लोगों को टेस्टिंग की सुविधा दी जाती है। संक्रमण के घटने पर यहां टेस्टिंग के लिए कम लोग आते थे, लेकिन विभाग ने अब फिर से टेस्टिंग बढ़ा दी है। इसके अलावा जो लोग टेस्टिंग करवाने अस्पताल नहीं आ सकते हैं उनके लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा भी दी जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! केलांग अस्पताल में एक साथ मिले तीन विशेषज्ञ चिकित्सक !
अगला लेख!! राशिफल 26 मार्च 2021 शुक्रवार !!