चम्बा ! गले में फंसे खिलौने को बाहर निकालने के दो दिन बाद बच्चे की मौत।

0
3729
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय ,क्षेत्र भरमौर के गोसन गांव से संवंध रखने वाले 10 माह के बच्चे की मंगलवार को मेडिकल काॅलेज टांडा में मौत हो गई है। बच्चे के गले में रविवार को खाने के पैकेट में आने वाला खिलौना फंस गया था। खिलौने से खेलते हुए बच्चे ने इसे मुंह में डाल लिया, अचानक यह खिलौना बच्चे ने निगल लिया ओर गले में फंस गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए परेशान अभिभावक बच्चे को मेडिकल कॉलेज चम्बा लाए । मेडिकल कॉलेज में ईएनटी चिकित्सक राकेश,सुनील व नितिन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खिलौना बाहर निकाल दिया था। जब चिक्तिसकों ने बच्चे के गले में फंसा खिलौना बाहर निकाला उस समय उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन गले से निकला खून बाहर न आने से बच्चे के फेफड़े में चला गया था जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके लिए बच्चे को वेंटीलेटर की आवश्यकता थी, लेकिन चम्बा मेडिकल कॉलेज में इसकी सुविधा न होने से चिक्तिसकों ने इसे पाईप डालने के बाद एंबुलैंस के माध्यम से टांडा भेजा था। लेकिन मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में उक्त बच्चे की मौत हो गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि इससे पहले बच्चे को किसी निजी अस्पताल में भी एंडोस्कोपी के लिए ले जाया गया था, लेकिन वहां पर भी खिलौना गले से बाहर नहीं निकल पाया ऐसे में बच्चे की नाजुक हालात को देखते हुए वहां से बच्चे को फिर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए एंडोस्कोपी के बिना मैनुअल तरीके से खिलौने को बहार निकाल दिया था। उधर चिकित्सकों ने कहा कि बच्चों के अलावा उनके माता पिता को भी व इस तरह के खिलौनों व वस्तुओं के साथ बच्चों को न खेलने देना चाहिए। अगर बच्चे इस तरह के खिलौनों से खेल रहे हैं तो उन पर कड़ी निगरानी रखने का परामर्श दें ताकि जिस खिलौने से बच्चा खेल रहा है वहीं खिलौना बच्चे सहित अभिवाबक के लिए परेशानी न बने। बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में पहुंच रहे खाने के पैकेट के साथ बच्चों को खेलने के गिफ्ट के तौर पर छोटे छोटे खिलौने भी पैकेट में दिए जा रहे। लेकिन खेलने के यह खिलौने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे पहले भी चम्बा में इस तरह का मामला सामने आया है। जब एक बच्चे के गले में चॉकलेट फंसने से उसकी मौत हो गई थी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! 79 लाभार्थियों को वितरित किये गए सिलेंडर और चूल्हा कनेक्शन !
अगला लेखचम्बा ! राष्ट्रीयकृत बैंकों में दूसरे दिन भी ठप रहा कामकाज, लोग हुए खासे परेशान।