शिमला उपायुक्त ने शिमला की सब्जी मण्डी, लोअर बाजार, मिडल बाजार, माल रोड लक्कड़ बाजार का निरिक्षण किया !

1
3138
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला नगर के रिज, सब्जी मण्डी, लोअर बाजार, मिडल बाजार, माल रोड और लक्कड़ बाजार में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान 25 दुकानों का निरीक्षण किया। निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूलने, रेट लिस्ट ना लगाने अथवा अन्य अनियमितताओं के तहत 14 के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। इस दौरान 1 क्विंटल 4 किलो सब्जी तथा 10 क्विंटल 15 किलो फल जब्त किए गए। बिना मास्क चल रहे 20 लोगों के भी चालान इस दौरान किए गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सड़क के किनारे रेहड़ी-फड़ी लगाकर खाने-पीने का सामान बेचने वाले को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया है कि वह ग्राहक को सामान घर ले जाने के लिए दें न कि वहां खाने के लिए। जिला प्रशासन आप से आग्रह करता है कि आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग उचित प्रकार से करें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही बाजार में चले, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे। छोटे बच्चे, बजुर्ग , गर्भवती महिलाएं एवं रोगों से ग्रस्त लोगों को बाहर ना जाने की सलाह दी जाती है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 28 नवम्बर 2020 शनिवार !!
अगला लेखलाहौल ! केलांग-उदयपुर बस सेवा फिर से बहाल !