बद्दी ! कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !

0
1815
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! सर्व सहायता संगठन द्वारा एक दिव्यांग बच्ची का पिछले एक साल से सारा खर्चा उठाया जा रहा है । अमनदीप कौर अपनी दादी के साथ पंजाब के एक गांव धनोला में रहती थी दादी के पास आय का साधन केवल वृद्धा पेंशन थी। जिसके कारण दोनों को जीवन यापन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था दोनों की ज़िन्दगी एक पेंशन के सहारे पर गुजर रही थी। सर्व सहायता संगठन लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। जिस वजह से संगठन के कार्यकर्ता अलग अलग स्थानों की जानकारी रखते हैं। वैसे ही अमनदीप की कहानी का संगठन को पता चला जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने अमनदीप के लिए स्कूल, रहने के लिए हॉस्टल, खाने और रोजाना जीवन में प्रयोग होने वाली चीजें मुहैया करवाई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अमनदीप के यहां आस-पास लोगों से बात करने के बाद पता चला कि उसे पड़ने का शोक हैं। लेकिन अमनदीप बाकी बच्चो की तरह स्कूल में पढ़ नहीं पाती थी संगठन ने पंजाब बधीर विद्यालय रोपड़ में अमनदीप का दाखिला करवा दिया। संगठन को बंसल परिवार के माध्यम से दिव्यांग बच्ची के लिए सहयोग राशि प्राप्त हुइ संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बंसल परिवार का आभार व्यक्त किया एवं जन-जन से अपील की कि अगर आपके आसपास ऐसे बच्चे हैं तो आप भी उनकी मदद कर सकते हैं या फिर इसकी सूचना संगठन को दें संगठन को किसी भी माध्यम से आप सूचित कर सकते हैं। जब हम अपने विचारों को बदलेंगे तभी अच्छा समाज एवं अच्छा राष्ट्र बनेगा ऐसे दिव्यांग बच्चों से घृणा ना करें। उन्हें सहयोग अवश्य करें एक बच्चे की भी जिंदगी अगर आपकी वजह से बदलती है तो हमारे जीवन का लक्ष्य पूर्ण होगा हर जिम्मेवारी प्रशासन की ही नहीं है। हम सब की भी जिम्मेवारी है हम सब को भी आगे आना चाहिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग में 14 फरवरी को सजेगा जनमंच !
अगला लेखबद्दी में बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रिवाल्वर रख लूटे गहने व नकदी, बदमाश फरार !