शिमला ! मशोबरा कुफरी सड़क पर एक ट्राला ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे मशोबरा कुफरी सड़क मार्ग अबरुद्ध हो गया। हरियाणा नंबर का ये ट्राला बिजलीं के ख़म्बे लेकर रामपुर की ओर जा रहा था। ढली पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर ट्रक को साइड कर दिया है व यातायात के लिए सड़क को खोल दिया गया है। ट्रक के फंसने से यातायात लगभग 2 घंटे तक अबरुद्ध रहा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -