हिमाचल ! सोमवार को प्रदेश में कोरोना से तीन मौत और हुई !

0
1761
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल ! प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। रविवार को प्रदेश में 12 मौत होने के बाद सोमवार सुबह भी कोरोना से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सोमवार को प्रदेश में तीन मौत और हुई है। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 लोगों की सुबह ही मौत हो गई है। जिसमें एक सरकाघाट का बुजुर्ग और दूसरा मनाली का युवक है। दोनों ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।जानकारी के मुताबिक नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सोमवार तड़के कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जो मंडी जिले के सरकाघाट हलके के मथेरी गांव का रहने वाला था 64 वर्षीय भांगू राम था, जो पहले से ही गंभीर रोगों से पीड़ित था। इसके बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक और मनाली के प्रीणी निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई जो कैंसर से पीड़ित था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। इसके अलावा शिमला के आईजीएमसी में भी एक मौत हुई है। आईजीएमसी में किन्नौर में 57 वर्षीय एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। इन्हें 26 सितंबर को भर्ती किया गया था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 28 सितम्बर 2020 सोमवार !!
अगला लेखचम्बा ! सात महीनो के पश्चात फिर से खुला चम्बा का ऐतिहासिक चौगान।