ऊना ! अप्पर अरनियाला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

0
1653
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत अप्पर अरनियाला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन लगभग 12 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य का एक समान विकास करा रही है तथा प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर जमीन पर उतारी गई हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सत्ती ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच विकास कार्य चुनौती है लेकिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचने की अपील की तथा कहा कि अगर किसी को भी फ्लू जैसे लक्षण हों तो वह अपनी जांच अवश्य करा लें। सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सतपाल सत्ती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स का पालन करना सभी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, बीडीओ ऊना रमनवीर सिंह, भाजपा ऊना मंडल अध्यक्ष हरपाल गिल गोगी, अमरीक ठाकुर, राजेश राजधानी, उदयवीर सिंह, जसविंदर सिंह, विकास शर्मा, विनय शर्मा, खामोश जैतिक व करण ठाकुर उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल के निधन पर शोक व्यक्त किया !
अगला लेखऊना ! विधेयक पास होने से देश के किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा – वीरेंद्र कंवर !