चम्बा ! सूही से मलूणा तक सड़क कार्य शुरू, इलाकावासियों में खुशी की लहर !

0
2913
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! रानी सूही माता मंदिर से मलूणा तक सड़क का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया। इस मौके पर राजपूत कल्याण सभा चंबा के अध्यक्ष भूपेंद्र जसरौटिया ने सूही मंदिर में पहले पूजा अर्चना की। कुछ समय से वन विभाग की अनुमति न मिलने के कारण सड़क का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब वन विभाग ने सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद वीरवार को कार्य शुरू किया गया। चंबा से रानी सुनयना के समाधि स्थल मलूण तक चार किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सूही मंदिर में पहले पूजा अर्चना की उसके बाद खुदाई के शुभारंभ के लिए मुख्या सड़क पर लुड्डु के प्रधान दलीप भारद्वाज लुड्डु गांव चेतना समिति अध्यक्ष मेला राम राकेश शर्मा रमेश शर्मा , हरीश नरियाल सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ठेकेदार सहित जेई सुपरवाईजर ने सारी औपचारिकताऐं पूरी करवाई। कोरोना के कारण ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं किया गया। एतिहासिक मंदिर के सड़क का काम शुरू करने के लिए चम्बा व सभी गांव के लोगों तथा राजपूत कल्याण सभा चम्बा ने सदर विधायक पवन नैय्यर व अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर का विशेष रूप से धन्यवाद किया। चम्बा के लोगों की बहुत पुरानी मांग के पूरा होने पर चम्बा में हर्ष का माहौल है। चम्बा के सभी लोग कई वर्षों से इस सड़क को बनाने के लिए प्रयासरत थे

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! राजपूत सभा ने एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त करने की मांग उठाई !
अगला लेखबिलासपुर में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मामले मामले सामने आए ।