हिमाचल प्रदेश को केन्द्र से मिले 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर !

0
1872
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल ! केन्द्र सरकार से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये हिमाचल प्रदेश को 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर दिए है ! यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है ! इस मशीन से मरीज को कहीं भी आपातकालीन स्थिती में ऑक्सीजन दी जा सकती है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डॉ रमेश उप निदेशक स्वास्थ विभाग का कहना की प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ऑक्सीजन के भारी भरकम सिलिंडरों को उठाने में और भरने में काफी कठिनाई रहती है ! इस कठिन दौर में एक साथ 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर का मिलना प्रदेश के लिए बहुत बड़ा उपहार है ! जो कोरोना काल में तो काम आयेगा ही, बाद में भी यह मशीनें वर्षों तक उखड़ती साँसों को ऑक्सीजन देती रहेंगी !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! तिब्बती विशेष सीमावर्ती बल स्पिति में लगती चीन की सीमाओं पर तैनाती के लिए रवाना !
अगला लेखशिमला ! ढल्ली में ट्राला पलटा, सड़क के दोनों तरफ लगा लम्बा जाम !