पांगी ! सेचुनाले में पानी के बहाव में बही युवती।

0
2790
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पांगी घाटी के ग्राम कबायली क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत साली में पशुओं को चराने गई एक युवती नाले के तेज बहाव में बह गई ।पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर नाले में युवती के शव को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया ,वही ना लेने पर युवती की दूसरी बहन जंगल में ही लापता हो गई है पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत के गांव हिलोर मैं मीणा आयु 19 वर्ष तथा काजल आयु 16 वर्ष पशुओं को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी लेकिन देर शाम वापस ना आने पर परिजनों ने 31 अगस्त सुबह पांगी थाना में दोनों के गुमशुदा होने की सूचना दी जिसके बाद पंचायत के ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया अभियान के दौरान काजल के शब को सेचु नाला में पानी के बीच देखा गया पुलिस ने लोगों के साथ शब को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी के बहाव से शब तेजी से बह गया। पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है। बताते चले कि साहली में एक युवती नाले के बहाव में बह गई युवती अपनी बहन के साथ पशुओं को चराने के लिए जंगल में गई थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर नाले में युवती के शव को तलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया वही दूसरी बहन जंगल में ही लापता हो गई है । पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत के गांव हिलोर में मीन तथा काजल पशुओं को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी। लेकिन देर शाम वापस ना आने पर परिजनों ने 31 अगस्त सुबह पांगी थाना में दोनों के गुमशुदा होने की सूचना दी जिसके बाद पंचायत के ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया अभियान के दौरान काजल के शब को सेचु नाला में पानी के बीच देखा गया। लोगों द्वारा युवती को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी के बहाव से शव तेजी से बह गया। पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 02 सितंबर 2020 बुधवार !!
अगला लेखकुल्लू । आनी का एक और व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में आया कोरोना पॉजिटिव ।