कांगडा कोअपरेटिव बैंक निदेशक मंडल का चुनाव 30 सितम्बर को !

0
1716
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांगडा कोअपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल चुनाव के लिए चुने जाने वाले 16 निदेशकों के भाग्य का फैसला 1587 मतदाता करेंगे। केसीसी बैंक निदेशक मंडल का चुनाव 30 सितम्बर को होना है, जिसके लिए अंतिम वोटर सूची जारी कर दी गई है। इसमें 321 मतदाता पंजीकरण के बाद औपचारिकताएं पूर्ण न होने पर बाहर हुए हैं। सबसे ज्यादा मतदाता हमीरपुर जोन में 155 मतदाता हैं जबकि लाहुल-स्पीति में सबसे कम 65 मतदाता हैं। वहीं शेष जोन की बात करें तो बंजार में 114, हमीरपुर में 137, नादौन में 115, अम्ब में 97, ऊना में 87, देहरा में 92, परागपुर में 83, नूरपुर में 87, इंदौरा में 89, बैजनाथ में 88, भवारना 98, नगरोटा बगवां में 105 जबकि रैत में 80 मतदाता हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बता दें कि सात अगस्त तक 1908 मतदाता अप्रूव्ड थे, जिसकी अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी होनी थी लेकिन नहीं हो पाई थी। उधर, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मन्हास के मुताबिक 30 सितम्बर को होने वाले निदेशक मंडल के लिए चुनाव होगा। इसके लिए 1587 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। वहीं पहली सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 सितम्बर तक चलेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकांगड़ा ! काम्बेट व्हीकल (बीपीएम) को ट्राले पर लोड करते समय सेना का मेजर शहीद !
अगला लेखखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक आयोजित !