ऊना ! गांव अजौली में 21 लाख रुपए से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया – सतपाल सत्ती !

0
2055
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! प्रदेश वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती जी ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव अजौली में 21 लाख रुपए से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। यह सडक़ 440 मीटर कंक्रीट की बनेगी। उन्होंने बताया अजौली के भटोली कॉलेज के पीछे से छतरपुर गांव तक 60 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सडक़ का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इस दौरान अजौली के युवक मंडल ने सतपाल सिंह सत्ती के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं जिसके हल के लिए सत्ती ने मौके पर ही अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने 64 लाख से बनने वाली सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीजेपी सचिव ऊना राजेश कौशल, अमरीक सिंह ढिल्लों महामंत्री बीजेपी किसान मोर्चा, अजय सोनी पार्षद मैहतपुर बसदेहड़ा, बी एम एस नेता नंगल राकेश शर्मा, अनिल बंटू पूर्व बीडीसी सदस्य, आशा रानी बीडीसी सदस्य, पूर्व बीडीसी सदस्य सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ अरविंद चौधरी, जे ई महिंदर ठाकुर, जे ई जल शक्ति रजत कुमार, सुरिंदर कपिला उपप्रधान अजौली, डॉ राजीव , राजीवन कपिला सदस्य बी जे पी ऊना, अशवनी कपिला ग्राम केंद्र प्रमुख, तुषार शर्मा, जीत सिंह उपप्रधान पूना बिनेवाल, जिला युवा मोर्चा सदस्य अंकित भारद्वाज, डॉ विनोद कपिला, काकू सहोड़, ठेकेदार सुभाष चंद्र, ठेकेदार बलवीर कुमार, रमेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! यू जी और पी जी के फर्स्ट और सेकंड वर्ष के छात्रों के प्रमोशन को लेकर एस एफ आई का धरना प्रदर्शन।
अगला लेखऊना ! इन्दिरा स्टेडियम में फिट इण्डिया दौड़ का आयोजन किया गया !