चम्बा ! चम्बा में पांच नए कोरोना पॉजीटिव मामले आए सामने।

0
3687
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा में पांच नए कोरोना मामले के बाद 106 एक्टिव केस हो गए है ।सभी को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करवाने की प्रकिया शुरू कर दी है।भरमौर के गोहा से 45 वर्षीय युवक नागालेंड से वापस आया था ,जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वांरटीन किया था।इसके अलावा चंबा शहर के जुलाहकडी मैं भी 70 वर्षीय महिला करोना संक्रमित पाई गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया था, जहां महिला का टेस्ट किया गया जिसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। इसी मोहल्ले में 60 वर्षीय बुजुर्ग उपचार के दौरान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। चंबा शहर के हटनाला मोहल्ले में भी 41 वर्ष की व्यक्ति संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है। 51 वर्षीय व्यक्ति द्रड्डा का रहने वाला जिसमें खांसी जुकाम होने पर उपचार के लिए चम्बा लाया गया था, जहां कोरोना टेस्ट करवाने पर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इस बारे में मेडिकल कॉलेज चम्बा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि चम्बा में 5 नए कोरोना के केस पाए गए हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर में पहुंचा दिया गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा। चम्बा में अब तक 250 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वही तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला ! स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट-जून 2020 के 8 विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से !
अगला लेखसुंदर नगर में दो और करोना पॉजिटिव निकले !