चम्बा/भरमौर ! सचूईं के चेले होंगे मणिमहेश के लिए रवाना।

0
3606
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्रीमणिमहेश यात्रा के शाही राधाष्टमी स्नान को लेकर सोमवार को शिव चेले, पुजारी व वाद्य यंत्री मणिमहेश के लिए रवाना होंगे, जो मंगलवार को मणिमहेश झील में स्नान करेंगे। आम श्रद्धालुओं को मणिमहेश यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। चंबा से दशनामी अखाड़ा चंबा की देव छड़ी के 11 मुख्य कारदारों व शिव उपासकों को अनुमति चंबा प्रशासन द्वारा राधा अष्टमी के शाही स्नान के लिए प्रदान की गई है। भरमौर प्रशासन द्वारा कार्तिक स्वामी कुगति के चार चेले, हड़सर के चार पुजारियों, ग्राम पंचायत सचूईं के 12 शिव चेलों को व चार वाद्य यंत्रियों को डल झील जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान राधा अष्टमी पर होने वाले शाही स्नान पर इस मर्तबा कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बड़ा आयोजन नहीं हाे रहा है। केवल धार्मिक रीति-रिवाजों व सीमित रूप से रस्मों की अदायगी को पूरा किया जाएगा। डल झील पर इस बार सीमित रूप से शिव चेलों द्वारा डल तोड़ने (शाही स्नान ) की रस्म की अदायगी के साथ पूजा अर्चना होगी तथा किसी भी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नुआला आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। धन्छो व डल झील पर पर्वतारोहण संस्थान भरमौर द्वारा लगाए गए टैंटों में रहने की व्यवस्था 26 अगस्त तक रहेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा में फिर सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने ।
अगला लेख!! राशिफल 24 अगस्त 2020 सोमवार !!