भरमौर ! भरमौर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए बनी वरदान !

0
2946
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में महिला एवं बाल विकास विभाग भरमौर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत भरमौर उपमंडल के 29 ग्राम पंचायतों की 795 के करीब योजना से जुड़ी गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में सीधे 5000 रुपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर लाभान्वित किया गया है | इस योजना के तहत लाभार्थी को पहली संतान होने पर 5000 रुपए की राशि का तीन किस्तों में भुगतान किया गया है | यह योजना इन महिलाओं के लिए वरदान से कम साबित नहीं हुई है|

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दयोलिया ने यह जानकारी एक दिवसीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर आधारित कार्यशाला के दौरान साझा करते कहा कि इस योजना के तहत अब तक 32 लाख 26 हजार की धनराशि को सीधे तौर पर इस योजना के पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर लाभान्वित किया गया है |

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भरमौर उपमंडल में लगभग सभी महिलाओं को इस योजना में शामिल कर लिया गया है | बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी लाभार्थी अभी शेष नहीं है | आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तुरंत उपलब्ध गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है और संबंधित दस्तावेज कार्यालय में अभिलंब पहुंचाए जा रहे हैं | ताकि लाभार्थी को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके और कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित ना रहे |

भरमौर उपमंडल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स को विशेष रूप से कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित भी किया जा रहा है|

लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालना को सुनिश्चित बनाकर रैलियों के माध्यम से जागरूक करने का भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं| बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर ने बताया कि इसके अतिरिक्त गत ढाई वर्षो में विभाग की अन्य योजनाओं में शुमार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 60 लाभार्थियों पर 25 लाख 54 हजार की धनराशि अब तक व्यय की गई है | बेटी है अनमोल योजना, प्रथम चरण में 205 लाभार्थियों पर 21 लाख 8300 की धनराशि, इस योजना के द्वितीय चरण में 350 लाभार्थियों पर 8, 68, 350 रुपए की धनराशि खर्च की गई |

मदर टेरेसा असहाय संबल योजना मे 485 लाभार्थियों पर 21 लाख 49 हजार 378 की धनराशि व विधवा पुनर्वास योजना के दो लाभार्थियों पर 1 लाख की धनराशि व्यय कर लाभान्वित किया गया है |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! बंगाणा उपमंडल में महिला शक्ति केंद्र मुहिम का शुभारंभ किया !
अगला लेखग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने किया चंबा उपमंडल के लाभार्थियों के साथ संवाद ।