कुल्लू । गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज !

0
2301
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू । प्रदेश सरकार में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। गत वर्ष खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री रहते हुए उन्होंने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान में हिस्सा लिया था। इसके चलते उनका नाम प्रदेश के पहले खेल मंत्री के तौर पर इस तरह के साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बतौर खेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्वतारोहण संस्थान को भी नई दिशा देने की कोशिश की है। मनाली दुनिया भर में पर्यटन के लिए जाना जाता है। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर स्थानीय विधायक भी हैं, इसके चलते उन्होंने पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने उक्त साहसिक खेल में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की तरफ से उनको इस संबंध में सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। प्रदेश की समस्त जनता को पूर्ण विश्वास है कि गोविंद सिंह शिक्षा जगत में भी नए आयाम हासिल करेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चंबा के समोट स्वास्थ्य खंड में एक कोरोना पॉजिटिव आया ।
अगला लेखशिमला ! ग्रामीण रूट पर यूनिट 3 की सभी बसों को ओल्ड बस स्टेंड से चलाया जाए – हिमराल !