चम्बा । वन विभाग की टीम ने पिकअप से बरामद किए 36 देवदार के स्लीपर !

0
3480
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! वन परिक्षेत्र मसरूंड रेंज के तहत आते कैंथली नामक स्थान पर वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 36 स्लीपर देवदार के बरामद किए हैं। वन विभाग को यह कामयाबी सोमवार देर रात करीब तीन बजे हाथ लगी। वन विभाग की टीम ने स्लीपरों को गाड़ी सहित जब्त कर लिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम देर रात वन विभाग की टी कैंथली गुणुनाला के समीप नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान कैंथली की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई। टीम ने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने टीम को देखकर गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद टीम ने निजी वाहन के माध्यम से गाड़ी का पीछा किया। रात के अंधेरे में गाड़ी नाकाबंदी से करीब तीन सौ मीटर आगे खड़ी पाई गई। गाड़ी से उतरकर टीम ने देखा कि चालक मौके से फरार हो गया था। टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 36 स्लीपर बरामद हुए। यह लकड़ी अवैध रूप से पाई गई। वन विभाग की टीम ने गाड़ी को वन परिक्षेत्र कार्यालय मसरूंड में पहुंचाया। इस कार्रवाई के दौरान वन रक्षक अभिनव कुमार, वन रक्षक सुधीर कुमार और माली कर्म सिंह और वन कर्मी तिलक मौजूद रहे। बिना हैमर के बरामद किए गए स्लीपरों की अनुमानित कीमत करीबन दो लाख 11 हजार 783 रुपये बताई जा रही है। वन विभाग ने पिकअप वाहन समेत अवैध लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 05 अगस्त 2020 बुधवार !!
अगला लेखशिमला 05 अगस्त 2020 के फल और सब्जियों के दाम !