बद्दी ! राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग !

- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उठाई मांग

0
2181
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 6-7 अगस्त के लिए निर्धारित अधीनस्थ संबद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने सरकार से परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले से ही तनाव झेल रहे है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे है और प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2200 के पार हो चुकी है। कुछ क्षेत्रों को सील भी कर दिया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिससे प्रदेशभर के लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। जहां एक और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं तो ऐसे समय में परीक्षाओं का आयोजन कहा तक उचित है। इस समय परीक्षा करवाना ना केवल छात्रों बल्कि उनके परिवार सहित परीक्षा केंद्र में सेवारत स्टाफ सहित अन्य कई लोगों की जान को जोखिम में डालना है। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवार बाहरी राज्यों में काम कर रहे हैं। जिन्हें टिकट और आवास मिलना मुश्किल हो रहा है। उनके लिए परीक्षा देने के लिए यात्रा करना बहुत मुश्किल है, खासकर रेड जोन में रहने वाले अभ्यार्थियों के लिए समस्याएं और भी अधिक है। इसलिए फिलहाल हालात सामान्य होने तक परीक्षाओं को रद्द किया जाए। हालांकि हमीरपुर व धर्मशाला बोर्ड ने कोरोना को दिखते हुए अपनी सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत।
अगला लेखलाहौल ! अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से सीसू तक सुधरेगी सड़क !