लाहौल ! अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से सीसू तक सुधरेगी सड़क !

0
1812
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से सीसू तक सड़क की मुरम्मत की जाएगी ! बी आर ओ ने उदघाटन को देखते हुए काम की रफ्तार बड़ा दी है , चंद्रा नदी पर पल बन रहा है ! सामरिक दृष्टि से महत्वूर्ण 8’8 किलोमीटर लंबी अटल टनल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की और से सितंबर माह में करना तय है! उदघाटन को देखते हुए अटल टनल का काम तेज गति से किया जा रहा है! टनल के अंदरूनी कार्य के साथ बी आर ओ ने टनल के मुहाने तक जाने वाली सड़क चकाचक करने का कार्य शुरू कर दिया है! नॉर्थ पोर्टल के गुफा होटल से लेकर सीसु तक लगभग 6 किलोमीटर तक सड़क को डबल लेन के साथ मेटलिंग भी कर रहे है ! सड़क के किनारे बनने वाले पेरापिट और लोहा के सुरक्षित दीवार का कार्य भी प्रगति पर है! सड़क को चकाचक और गाइड स्टोन पर चुना लगाने का काम जोरों पर है! चंद्रा नदी पर बनने वाला पुल का कार्य भी जोरों पर है ! बी आर ओ के मजदूर व कर्मचारी नॉर्थ पोर्टल के मुहाने से लेकर सीसु तक काम करते हुए देखे जा सकते है! बी आर ओ के जे अमित ने कहा है कि सुरंग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर सीसु तक 6 किलोमीटर सड़क में मेटलिंग का कार्य एक निजी कम्पनी की ओर से बी अर ओ की देखरेख में किया जा रहा है! बी आर ओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि! आने वाले अटल टनल लाहौल की लाइफ लाइन होगी! इस के सात लाहौल का संपर्क मनाली के साथ वर्षभर जुड़ा रहेगा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग !
अगला लेखबिलासपुर 29 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !