चंबा में फिर आए एक साथ 7 कोरोनो पॉजिटिव मामले !

0
4218
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण सक्रिय मरीजों की संख्‍या एक हजार से ऊपर हो गई है। चंबा जिला में कोरोना संक्रमण के एक साथ सात मामले सामने आए हैं। बेंगलुरु से लौटा चुराह का 20 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है, युवक संस्‍थागत क्‍वारंटाइन था। गुड़गांव से लौटा समोट के डुघर गांव का 29 वर्षीय युवक, मुंबई से लौटा समाेट के कथालु गांव का 45 वर्षीय व्‍यक्‍ित, मुंबई से लौटा समोट के लाहड़ू गांव का 25 वर्षीय युवक, मुंबई से लौटा समोट के ही बारला गांव का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है। ये सभी संक्रमित संस्‍थागत क्‍वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए थे। इसके अलावा लेह लद्दाख से लौटा समोट के लाहड़ू गांव का 20 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सेना का जवान होम क्‍वारंटाइन था। लेह लद्दाख से ही लौटा किहार के बारी गांव का 21 वर्षीय सैनिक भी संक्रमित पाया गया है। जवान घर में ही क्‍वारंटाइन था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड अस्पताल बालू में भर्ती करने की तैयारी कर दी है ताकि उनका उपचार किया जा सके। चंबा में एक साथ सात आंकड़ों के बाद अब कुल एक्टिव केस 32 हो गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजिला बिलासपुर में पुलिस कर्मी सहित तीन मामले पॉजिटिव ।
अगला लेखमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव ।