किन्नौर ! शनिवार देर रात नाले में बाढ़ से किसानों व बागवानो के लाखों रूपये का नुकसान !

0
2535
सोशल मीडिया - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! जिला किन्नौर के शनिवार देर रात बटेसरी गांव के निकट खरोगला नाले में बाढ़ आने से बटसेरी गांव के कई ग्रामीणों के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से किसानों व बागवानो के लाखों रूपए की नकदी फसल सहित सेब के पौधों को बारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बटसेरी गांव के चिस्पान क्षेत्र में इंद्र भगत, मुकेश कुमार, सूरत सिंह, तांजिन छोपेल, राकेश कुमार, राधा कृष्ण, जितेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीणों के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से हुए भूमि कटाव से ग्रामीणों को लाखों रुपयों का क्षति पहुँचा है। बाढ़ के पानी के दूसरी और ग्रामीणों के करीब 6 मजदूर पूरी रात बाढ़ के एक तरफ फंसे रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिन्हें अगले दिन कई घंटो की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। इस बाढ़ से बास्पा नदी पर बनी 300 मेगावाट जेएसडब्ल्यू विधुत परियोजना में भी सिल्ट की मात्रा बढ़ा दी है। अब तक इस बाढ़ से हुई क्षति का पूरा आंकलन नही हो पाया है मगर बताया जा रहा है कि इससे लाखो रुपयों का नुकसान हुआ है। बाढ़ की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की ओर से पटवारी एवं नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुँचकर नुकसान के आंकलन का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम कल्पा मेजर डॉ अवनींद्र शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन के लिए राजस्व विभाग मौके पर है। बाढ़ से कोई जानी नुकसान नही हुई है। ग्रामीणों के सेब व नगदी फसल को नुकसान हुआ है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! भराड़ी थाना क्षेत्र से नाबालिगा गायब ,मामला दर्ज।
अगला लेखसिरमौर के राजबन क्षेत्र के नारीवाला में दर्दनाक हादसा पेश आया !