बसन्तपुर से पनेहरा सड़क को पक्का होने का ग्रामीणों को वर्षों से था इंतजार !

0
5802
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बसन्तपूर के अंतर्गत बसन्तपुर-चाबा सड़क का लगभग 90% हिस्सा बसन्तपुर से पनेहरा को मैटलिंग किए जाने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ब्रिटिश राज में वर्ष 1909-10 में पौने दो मेगावाट का बिजली घर चाबा में निर्मित करने के समय बनी इस सड़क मार्ग का पक्का होने का ग्रामीणों को वर्षों से इंतजार था। क्षेत्र के युवा समाजसेवी लोकेश शर्मा, मुनीश शर्मा रोहित शर्मा, चन्दन शर्मा, कैलाश शर्मा, पारुल शर्मा, हरीश शर्मा, अमित शर्मा, योगेश शर्मा सहित सभी चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

युवा समाजसेवी लोकेश शर्मा का कहना है कि इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ है। विधायक प्राथमिकता 2019-20 के तहत सड़क का चयन प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए हुआ। शिलान्यास के बाद सड़क बसंतपुर से पनहेरा और मकड़छा तक मैटल हो जायेगी। मकड़छा से चाबा की दूरी दो किलोमीटर है। चाबा के पास जमीनी विवाद के कारण अभी यह सड़क चाबा तक पक्की नहीं हो पायेगी। गांव के लोगों ने स्थानीय विधायक और सरकार से सड़क को मकरछा से चाबा मिडल स्कूल तक बस योग्य बनाए जाने की मांग की है। सड़क के बन जाने से बसंतपुर से चाबा की दूरी करीब 14 किलोमीटर तक कम हो जाएगी जिससे क्षेत्र की आस पास की पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! टूटू में क्षतिग्रस्त भवन के सन्दर्भ में आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएं- सुरेश भारद्वाज !
अगला लेखटूटू-शिमला ! स्थानीय लोगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक का धरना, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग !