टूटू-शिमला ! स्थानीय लोगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक का धरना, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग !

0
3000
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

टूटू-शिमला ! शिमला के टूटू में नगर निगम की पार्किंग निर्माण से कई भवनों पर खतरा मंडरा रहा है। तीन भवन गिरने की कगार पर है और लोगो ने भवनों को खाली कर दिया है वही वीरवार को शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और समर्थकों ने टूटू चौक पर चक्का जाम किया और नगर निगम के साथ सरकार पर मामले की अनदेखी के आरोप लगाए । विक्रमादित्य करीब एक घण्टे तक धरने पर बैठे रहे जिससे दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विक्रमादित्य ने कहा कि इस मामले को कई बार सरकार के समक्ष उठाया और एहतियात बरतने का आग्रह किया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया और अब यहां मकानों को खतरा हो गया है। नगर निगम ने पार्किंग बनाने में लापरवाही बरती है। खुदाई से कई भवन गिरने की कगार पर । उन्होंने सरकार से प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा देने की मांग की साथ ही लोगो को रहने की जगह मुहैया करवाने को कहा है।

बता दे टूटू में नगर निगम द्वारा पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया । खुदाई से ऊपर बने भवनों को खतरा हो गया है और दरारें आ गई है जिससे इन भवनों का गिरने का लोगो को डर सता रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबसन्तपुर से पनेहरा सड़क को पक्का होने का ग्रामीणों को वर्षों से था इंतजार !
अगला लेखनालागढ की धागा मिल में फूटा कोरोना बम 29 कर्मचारी आए पॉजिटिव, कंपनी पहले से ही है सील ।