लाहौल ! ख़र्चा करोड़ रूपया सड़क फिर वैसी की वैसी !

0
1863
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल में मनाली लेह मार्ग में डोहरानी मोड़ पर करोडों की राशि खर्च करने पर हालात सड़क के हालात अभी भी नही सुधरे हैं ।देश की सरहद को जोडने वाली इस महत्वपूर्ण वामतट सड़क पर ढाई किलोमीटर तक भारतीय सेना को आवाजाही के लिए दिक्कत हो रही है। रोहतॉग और कोकसर के बीच आने वाला डोहरानी मोड को एक वैकल्पिक वाईपास बनाया गया है। इन दिनों मनाली लेह मार्ग पर सेना का काफिला लगातार चल रहा है। हिमाचल सरकार के लोक निमार्ण विभाग के आधीन इस मार्ग पर करोडों रूपये खर्च करने के बावजूद भी इस मार्ग की हालात नही सुधर पाई है।अक्तुबर और नम्बर मास के बाद से डोहरानी मोड व इस के आस पास की सड़क में पानी जम जाता है तो ऐसे मे सभी गाडियां इसी बाइपास से हो कर गुजरती हैं।वर्तमान मे बीआरओ की टीम डोहरानी मोड के आस पास मनाली लेह मार्ग को बनाने मे जुटी हुई है जिस से लाहौल,पागीं और लेह,लद्दाख की ओर आवाजाही करने वाले सभी वाहन इसी बाइपास से होते हुए जा रहे है सामरिक दृष्टि से इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद भी इस सड़क के उचित रख रखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखविधायक राजेंद्र गर्ग का हाल जानने आई जी एम सी पहुंचे मुख्यमंत्री ।
अगला लेखलाहौल! कृषि मंत्री डा०राम लाल मारकंडेय ने सुनी लोगों की समस्याएँ व किया उनका समाधान !