भरमौर ! बारिश के कारण गेंहू की थ्रेशिंग न हो पाने से गेंहू सड़ने की कगार पर।

0
1887
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर के कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद मक्की की गुड़ाई का कार्य में तो तेजी आई है लेकिन गेंहू की थ्रेशिंग अभी नहीं हो पाई है। रोजाना दोपहर बाद बारिश के कारण गेंहू सड़ने की कगार पर है। लोगाें ने गेंहू को खेत में सहेज कर रखा है जिनका थ्रैसिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत गैहरा, पिहुरा, लेच, छतराड़ी तथा सुनारा में गेंहू की थ्रैसिंग का कार्य अधूरा है। वहीं जिला के उपरी क्षेत्रों पांगी, जोत, होली में सुबह शाम ठंड महसूस हो रही है। जिससे लोगों को सुबह शाम गर्म वस्त्र पहनने पड़ रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली तथा बारिश शुरु हो गई। रिमिझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। बारिश के चलते काफी देर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। हालांकि रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर जल भराव की स्थिति नहीं हुई। बारिश शुरू होते ही बाजार में सन्नाटा छा गया। बारिश से बचने के लिए लोगों ने दुकानों के आगे लगे टीन शेड का सहारा लिया। जबकि बच्चों ने मोहल्ले की सड़कों व घर की छतों पर बारिश का भरपूर आनंद लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा !104 भेजे गए सैंपल में सौ की रिर्पोट नेगेटिव, जबकि चार रिजेक्ट !
अगला लेखभरमौर ! पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता – ठाकुर सिंह भरमौरी।