हमीरपुर में बड़ी लापरवाही पर उपायुक्त ने विठाई उच्च स्तरीय जांच !

0
2523
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों के मामले में जिला हमीरपुर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला पहले ही कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में प्रदेश के सभी जिलों से नंबर एक पर है। यहां जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों की चूक के कारण कोरोना संक्रमित एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 15 लोगों को घर भेज दिया गया था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

1))अजय कुमार सुपुत्र ऑफ श्री उर्मिला देवी गांव व डाकघर बिझड़ी तहसील बड़सर व उम्र 35 साल
2)) रमेश चंद पुत्र श्री समेरा चंद गांव बलोह पोस्ट ऑफिस पन्याली तहसील नादौन व उम्र 55 वर्ष
3)) प्रधान सिंह जग्गी पुत्र श्री गोरख राम जग्गी गांव जानी जागीया तहसील नादौन जिला हमीरपुर उम्र 65 वर्ष
4)) जीवन कुमार पुत्र श्री प्रकाश चंद गांव व डाकघर वरोटी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व उम्र 50 वर्ष
5) राजेंद्र कुमार पुत्र श्री रामचंद्र गांव अमनेहड़ डाकघर भारठ यान तहसील व जिला हमीरपुर 60 वर्ष
6))राजेंद्र कुमार पुत्र श्री जीतचंद गांव फ़ारसी डाकघर किरवी (धनेड) जिला हमीरपुर व उम्र 27 वर्ष
7))राजकुमारी पत्नी श्री रजिंदर कुमार गांव अमनेहड़ डाकघर भरठयान तहसील जिला हमीरपुर व उम्र 54वर्ष
8)) प्रकाश कालिया पुत्र श्री बृजलाल गांव पपलोह डाकघर डुडवी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व उम्र 50 बर्ष
9))नरविंदर देव पुत्र श्री बलवीर सिंह गांव गालियां डाकखाना भरठयान तहसील हमीरपुर व उम्र 30 वर्ष
10)) बलदेव राज शर्मा पुत्र श्री रूपलाल गांव समकरी डाकघर मुड़कर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र52 वर्ष
11)) रीता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार गांव फारसी डाकघर किरवी (धनेड )तहसील व जिला हमीरपुर व उम्र 24 वर्ष
12)) कंचना कुमारी पत्नी श् श्री जीवन कुमार बीपीओ बरोटी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व उम्र 27 वर्ष
13))जमीत सिंह पुत्र श्री मोहर सिंह गांव अमनेहड़ डाकघर भरठयान तहसील व जिला हमीरपुर व उम्र 51बर्ष
14)) सुरेश कुमार ठाकु पुत्र श् श्री संतराम गांव मरोट डाकघर कस्वाड तहसील बड़सर जिला हमीरपुर व उम्र 51 वर्ष
15))डिंपल ठाकुर पुत्र श्री समेरा चंद गांव बलोह डाकघर पन्याली तहसील नोखा नादौन जिला हमीरपुर व उम्र 20 वर्ष।

उपरोक्त सभी व्यक्ति दिनांक 18/5/2020को मुबई से आये थे जो दिनांक 27/5/20 को स्थानीय प्रशासन ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय से अपने घर भेज दिया गया है।
दोपहर में घर भेजने के बाद देर शाम उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आते ही उन्हें उनके घरों से देर रात वापस लाकर कोविड केयर सेंटर भेजा गया।

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने वीरवार को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हमीरपुर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि संस्थागत संगरोध केंद्रों से सकारात्मक व्यक्तियों को उनके घरों में कैसे भेजा गया। उन्होंने स्वीकार किया कि स्वास्थ्य विभाग के बुधवार की रात के बुलेटिन में 15 व्यक्ति जो पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें पहले उन नेगेटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए दोपहर में उनके घरों में वापस भेज दिया गया था।

उन्होंने कहा कि उनके पहले के नमूने नेगेटिव थे, लेकिन उनकी सुरक्षा व एहतियात के लिए इन सभी व्यक्तियों का एक और सैंपल भेजा गया था और वो पाजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि जब नई रिपोर्ट आई, तो सभी एसडीएम को सूचित किया, पॉजिटिव व्यक्तियों को फिर से हमीरपुर लाया गया और उपचार के लिए विभिन्न जिला स्तर के कोविड केंद्रों में भेजा गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ये व्यक्ति एक ट्रेन में मुंबई और ठाणे से आए थे और तब से क्रमशः नवोदय विद्यालय, डोंगरी, दियोट्सिद्ध और बदायूं में संस्थागत संगरोध के तहत थे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन संस्थागत संगरोध के तहत बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रखने और उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा था, ताकि वे उपेक्षित महसूस न करें। उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि जिला में इतने सारे पॉजिटिव मामले आ गए हैं। दिनों-दिन ये संख्या बढ़ रही है। हरिकेश मीणा ने घर भेजे गए सभी क्वांरटिन में रह रहे व्यक्तियों से अपील की है कि अपनी अपने परिवार व प्रियजनों की सुरक्षा के लिए वे 14 दिन तक लोगों के साथ न मिले-जुलें। इस सारे मामले की सरकार ने रिपोर्ट तलब की है।

प्रशासनिक अफसरों सहित अस्पताल प्रशासन के भी कई अधिकारियों पर गााज गिर सकती है। सभी कोरोना संक्रमित मुंबई से हमीरपुर लौटे थे, जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजे थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत की और उनसे पूरा विवरण मांगा। उन्होंने उन्हें सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसी कोई भी चीज़ दोहराई न जाए। जिला प्रशासन अब कंटनेमेंट जोन घोषित कर पाबंदी लगा सकता है। कर्फ्यू में ढील भी रद्द हो सकती है। सभी कोरोना संक्रमित हमीरपुर, भोरंज, नादौन और बड़सर उपमंडल के हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! बस स्टैंड के समीप बने शौचालय की हालत खस्ता, स्वच्छ भारत की योजना विफल ।
अगला लेखकरसोग प्रशासन ने की जनता से अपील ,अफवाहों से बचें – सुरेंदर ठाकुर !