चम्बा ! पांगी वासियों को भी की जाए बाया रोहतांग से पांगी पहुंचाने की व्यवस्था।

0
1950
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार श्री जयराम ठाकुर जी से अनुरोध किया गया है कि चंबा कुल्लू और कांगड़ा में फंसे हुए पांगी निवासियों को चंबा मुख्यालय से बाया कुल्लू रोहतांग से होते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से किलाड़ मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक जियालाल कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि चंबा मुख्यालय, कांगड़ा व कुल्लू व अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं जोकि पांगी नहीं पहुंच पा रहे हैं| उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल में कृषि बागवानी के कार्य का सीजन जोरों पर है, घाटी के कई किसान और बागबान बाहरी क्षेत्रों में ही फंसे हुए हैं जो कि अपने निजी कार्यों के चलते पांगी घाटी से बाहर आए थे |

इनमें कई तो जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के अभिभावक भी है, इन लोगों का रोजी रोटी का मुख्य साधन कृषि एवं बागवानी पर निर्भर है ऐसे में इन लोगों का घाटी में पहुंचना नितांत आवश्यक हो गया है | कोरोनावायरस कोविड-19 के वैश्विक महामारी के चलते जम्मू किश्तवाड़ मार्ग से भी आवाजाही बंद है और बाया साच पासदर्रा बहाल होने में अभी समय लगेगा |

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि चंबा से कि किलाड़ के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में जिला लाहौल की तर्ज पर बुकिंग के माध्यम से लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाए ताकि पांगी निवासी भी समय पर खेती-बाड़ी वह बागवानी के कार्यों को घर पहुंच कर वक्त पर अंजाम दे सकें, क्योंकि इन दिनों मटर की बिजाई, बागवानी का कार्य आरंभ हो चुका है, लेकिन कई किसान और बागबान अभी लॉक डाउन व कर्फ्यू के चलते चंबा व अन्य जगहों में फंसे हुए हैं |

विधायक जियालाल कपूर ने जिला प्रशासन से भी इस मामले में जल्द से जल्द व्यवस्था करने का आग्रह किया है| उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से दूरभाष व व्हाट्सएप केमाध्यम से आग्रह किया गया है की पांगी निवासियों को भी जल्द से जल्द पांगी उपमंडल में पहुंचाने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाए |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! किशोरी लाल ने शुरू किया पंचायत के गांव को सैनिटाइज करने का कार्य।
अगला लेखभरमौर उपमंडल में कर्फ्यू पास अगली अवधि तक मान्य होंगे।