हिमाचल प्रदेश में 27 से 31 मई तक बारिश हो सकती है – मौसम विभाग !

0
53364
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

प्रदेश में मौसम के एक बार फिर बिगड़ने के आसार हैं । प्रदेश में 27 मई से मौसम बदल सकता है जिसके चलते बारिश और अंधड चलने की संभावना बन रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मौसम विभाग के अनुसार 27 से 31 मई तक प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं 28 व 29 मई को मैदानों व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के तहत आने वाले 10 जिलों में आसमानी बिजली कड़कने, अंधड़ चलने व बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट लाहौल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 27 से 31 मई तक मौसम में बदलाव आएगा। 27 मई को मध्यवर्ती व उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 28 मई को मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम में परिवर्तन आने से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में 28 व 29 मई को बिजली कड़कने व अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! 26 मई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखशिमला ! 55 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 33 राशन की किट बांटी !