लाहौल ! कृषि कार्यो को करने के लिए लाहौल भेजे जाऐगें मजदूर !

0
3168
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! कृषि कार्यो को करने के लिए लाहौल भेजे जाऐगें मजदूर ! कोरोना के चलते जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे कृषि कार्यो को करने के लिए मजदूर नही मिल रहे है! वीरवार को उदयपुर कृषि मंत्री डाॅ० राम लाल मार्कण्डेय ने मजदूरों को घाटी मे लाने के लिए दस पंचायत के नुमांईनदे और महिला मंडल के साथ आंबेडकर भवन मे बैठक की ! 90 फीसदी महिला मडलों ने कृषि कायोेॅ को करने के लिए मजदूरों को लाहौल भेजने की हामी भरी! महिलाओं ने मंत्री के सामने यह सामने यह शतॅे रखी है कि जो मजदूर छ: महीने से हिमाचल मे रह रहे है उन्ही को लाहौल घाटी में स्वास्थय जॉच करने के बाद ही अनुमति मिले! लाहौल घाटी मे मजदूरों के बिना कृषि कायेॅा को करना संभव नही है! अन्य विकास कायेॅ भी ठप पड़े है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला !
अगला लेखशिमला ! लाखों रुपए के लेन-देन ऑडियो मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए- कुलदीप राठौर !