हिमाचल से बाहर जाने के लिए किया 82 हजार लोगों ने पंजीकरण – ओंकार शर्मा !

0
3738
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश से बाहर फंसे 61 हजार लोगों ने हिमाचल आने के लिए पंजीकरण किया है और हिमाचल से बाहर जाने के लिए 82 हजार लोगों ने पंजीकरण किया है ! जिनमें से 35 हजार लोग अकेले यूपी जाने के इच्छुक है और 24 हजार लोग बिहार के है ! इन दोनों राज्यों ने अभी तक सहमति नहीं दी है ! कुछ राज्यों ने प्रदेश के आग्रह पर अभी तक गौर नहीं किया है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अब तक हिमाचल के 95 हजार लोग आ चुके है और हिमाचल से बाहर 40 हजार लोग जा चुके हैं ! हिमाचल आने के लिए पंजीकरण कर चुके लोगों को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है ! संस्थागत क्वारन्टीन के डर से कई लोग अब प्रदेश नहीं लौट रहे है ! प्रदेश में वापिस आने के लिए अकेले दिल्ली से 8500 लोगो ने पंजीकरण किया था  लेकिन अब 3 हजार लोग ही हिमाचल आने के इच्छुक है ! हिमाचल वापसी के लिए ट्रेन द्वारा आने के लिए कई लोगों ने अलग अलग नम्बर से पंजीकरण किया था इसलिए कई पात्र लोग वापिस आने से वंचित रह गए ! मुम्बई, गोवा से हिमाचली लोगों को लेकर ट्रैन चल पड़ी है ! मुम्बई वाली रविवार रात को ऊना पहुंचेगी और गोवा वाली सोमवार सुबह पहुंचेगी ! चेन्नई से आ रही ट्रैन पठानकोट में सोमवार को पहुंचेगी !

वंही शिमला से उत्तराखंड के लिए 18 मई को चलेगी बस और वापसी में लाये जाएंगे हिमाचली लोग !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कॉन्स्टेबल के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज !
अगला लेखहिमाचल के लिए अच्छी खबर, 4 कोरोना मरीज हुए ठीक, अब एक्टिव मामले 32 !