चम्बा ! सार्वजनिक स्थल पर रहेगी हाथ धोने की व्यवस्था – उपायुक्त ।

0
2853
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने कहा कि शहरी बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थल पर हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी ताकि जिले के इस तरह के सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले सरकारी कर्मी व अन्य लोग साबुन के साथ अपने हाथ अवश्य धो सकें। उपायुक्त ने बात आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था को लेकर स्थापित तीन कोरोना वॉशिंग पॉडस का अवलोकन और उपयोग करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मुहिम की शुरुआत उपायुक्त कार्यालय से कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर कुछ हद तक तो कारगर है लेकिन सबसे प्रभावी तरीका साबुन से हाथ धोना ही है। यदि व्यक्ति बताए गए तरीके के साथ हाथ धोता है तो अपना कोरोनावायरस को लेकर प्रभावी तरीके से बचाव कर सकता है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और अन्य सभी सावधानियां बरतना सुनिश्चित करने से हम कोरोना वायरस से अपने बचाव में कामयाब हो सकते हैं।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका और अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! बाहरी राज्यों से आए लोगों की चिकित्सा जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा – मुख्यमंत्री !
अगला लेखभरमौर ! बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 28 दिन के लिए रहना पड़ेगा होम क्वारंटाइन में।