कुल्लू ! दो बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें- उपायुक्त !

0
2787
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! जिला दण्डाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा ने रविवार को जारी आदेश में कहा है कि कफर्यू में ढील अब प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगी। पहले यह ढील केवल तीन घण्टे के लिए 10 बजे से एक बजे तक थी। लोगों को खरीददारी के लिए एक घण्टे का अतिरिक्त समय उपलब्ध करवाया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में शाॅपिंग माॅल, नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून, शराब की दुकानें, रेस्तरां, होटल, कैफे तथा ढाबों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खुल सकेंगी। शहरी क्षेत्रों में वही दुकानें खुलने की स्थिति पहले की तरह ही रहेगी। सभी दुकानों में केवल आधी श्रम शक्ति यानि 50 प्रतिशत कामगार ही काम कर सकेंगे। सभी को सामाजिक दूरी बनाने तथा माॅस्क पहनना अनिवार्य होगा।

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि सभी लोग अपने घरों के समीप ही वस्तुओं की खरीद को प्रोत्साहन दें ताकि शहरों में अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो। परिवार का केवल एक ही व्यक्ति आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए घर से निकले और वह भी पैदल। वाहन का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए नहीं किया जाएगा। सभी दुकानदार एक से दो मीटर की दूरी पर दुकान से बाहर सर्कल मार्क करेंगे जहां उपभोक्ता अपनी बारी का इंतजार कर सके।

सुबह की सैर के लिए प्रातः साढे़ 5 बजे से 7 बजे तक डेढ घण्टे की रियायत दी गई है। सैर के लिए वाहन का प्रयोग नहीं कर सकते और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना तथा माॅस्क का उपयोग अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वीकृति प्राप्त विभागीय निर्माण कार्यों के लिए संबंधित विभागों के जिला अधिकारी जिला के अंदर कामगारों, मशीनरी तथा वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए अधिकृत किए गए हैं। निर्माण कार्यों की सूचना संबंधित एसडीएम, जो इंसिडेंट कमाण्डर बनाए गए हैं, को कार्य आरंभ करने से पूर्व देनी होगी।
ये आदेश सोमवार यानि 27 अप्रैल से लागू होंगे।

आदेश में कहा गया है कि सामाजिक दूरी की अनदेखी करने तथा माॅस्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी जिला में कर्फ्यू में बढ़ी रियायतें !
अगला लेखशिमला ! प्रदेश में दुकानों के खुलने के लिए दिशा-निर्देश कार्यान्वित करने का निर्णय !