सुंदरनगर ! 80 वर्षीय ने अपनी वृद्धा पेंशन से सीएम व पीएम राहत कोष में दो-दो हजार रूपये दिए !

0
5598
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में भी देखने को मिला है यहा एक 80 वर्षीय दादी ने अपनी वृद्धा पेंशन से सीएम व पीएम राहत कोष में दो-दो हजार रूपये दे कर पूण्य की बनी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले बनायक वार्ड के खरीहडी गांव की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग दादी सत्या देवी पत्नी स्वर्गीय अछरी राम ने अपनी वृद्धा पेशन से बचाई बचत राशि से कोरोना के खिलाफ सरकार की इम्दाद के लिए 4 हजार 2 रूपये की राशि भेंट की हैं। सत्या देवी ने एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को यह राशि सौंपी है।

बुजुर्ग दादी द्वारा 2 हजार 1 रूपया सीएम राहत कोष और 2 हजार 1 रूपया पीएम राहत कोष में देने के बाद सत्या देवी की इस सोच को हर कोई सलाम कर रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! समाज के कई संगठनों ने बढ़ाए मदद के हाथ !
अगला लेखशिमला ! 15 हजार पैट,पैरा और पीटीए शिक्षकों को राहत का फैसला स्वागत योग्य – शिक्षा मंत्री !